मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज खंडवा इंदौर मार्ग पर एक दिल दहलाने वाले हादसे में बस की खिड़की से झांक रही बालिका का शरीर बाजू से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया और उसका सिर, धड़ से अलग हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के देशगांव थाने के समीप रोशिया गांव में यह हादसा एक मोड़ पर हुआ।
रोशिया पुलिस चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि बस में सवार 11 वर्षीया तमन्ना अपनी माँ रुखसाना और बड़ी बहन हिना के साथ इंदौर जा रही थी। खंडवा से लगभग 20 किलोमीटर दूर रोशिया गांव के समीप पुलिया पर एक ट्रक बस से रगड़ खाकर निकल गया। इस दौरान तमन्ना खिड़की से बाहर झांक रही थी और वह इसकी चपेट में आ गई। उसका सिर धड़ से अलग हाे गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज़ कर ट्रक जब्त कर लिया है। बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए देशगांव ले जाया गया।