इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार की शाम दो बम विस्फोटों मे कम से कम सात नागिरक घायल हो गये। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बगदाद के पूर्वी इलाके बगदाद अल जादिदा में मशहूर कैफे के पास सड़क के किनारे हुये बम विस्फोट में चार नागरिक घायल हो गये और पास के भवन तथा कारें क्षतिग्रस्त हो गयी।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में उत्तरी बगदाद के पास अल-हुरियाह में सड़क किनारे हुये बम विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए और आसपास की दुकानों तथा इमारतों को नुकसान पहुंचा।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने दोनों घटनास्थलों को सील कर जांच शुरु कर दी है। किसी भी आतंकवादी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।