मध्यप्रदेश के इंदौर में 19 नए मामले आने के साथ ही यहां कोरोना प्रभावितों की संख्या 44 से बढ़कर 63 हो गयी, जिसमें अब तक तीन की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार जिले में सोमवार रात तक 27 संक्रमितों का इलाज जारी था, जिनकी संख्या मंगलवार दोपहर तक बढ़कर 44 हो गयी थी। पिछले चौबीस घन्टो में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 तक जा पहुंची है। इनमें कल रात 19 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।
इंदौर में अब तक कुल तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले चौबीस घन्टे में यहां किसी रोगी की मृत्यु की सूचना नहीं है।