पाकिस्तान टुडे
अखबार के मुताबिक, इस्लामाबाद में भूकंप
के झटके महसूस किए गए है इसी के साथ पूर्वोत्तर पाकिस्तान में शक्तिशाली 6.1
तीव्रता का भूकंप आया है.
भूकंप का केंद्र, झेलम से लगभग 12
किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, पंजाब प्रांत के उत्तर में एक शहर या रावलपिंडी
से 88 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व
में था. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार लगभग 4:01 बजे आया था.
भूकंप का असर लाहौर,पेशावर,इस्लामाबाद में भी देखने को मिला इस भूकंप के यह झटके लगभग
40 सेकंड तक महसूस किये गए, भूकंप के आने के बाद लोग अपने-अपने काम छोड़ कर इमारतों
से बाहर आ गए और सड़कों पर जमा हो गए. पकिस्तान के भू वैज्ञानिकों ने बताया कि बेशक
इस भूकंप का समय लगभग 45 सेकंड ही था लेकिन रिक्टर स्केल पर 6.1 का भूकंप काफी
खतरनाक था.
फिलहाल अभी तक इस भूकंप में किसी भी
प्रकार की क्षति या चोट के बारे में कोई ठीक जानकारी नही आई है इसके अलावा भूकंप के यह
झटके दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा उत्तरी भारत में भी महसूस किये गए.