जॉर्डन में सोमवार को कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्री साद जाबेर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नए मामले में से 12 जॉर्डन के नागरिक हैं जो कोरोना से संक्रमित लॉरी चालक के संपर्क में आए थे। अन्य आठ ट्रक चालक हैं जबकि अन्य दो जॉर्डन के छात्र हैं जो 3000 लोगों के साथ विदेश से वापस आए थे।
मंत्री के अनुसार 108 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जॉर्डन में सोमवार को चार हजार टेस्ट कराए गए और अब तक यहां कुल 119000 कोरोना के टेस्ट कराए जा चुके हैं।
मीडिया मामलों के राज्य मंत्री अमजद अदेलैह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के अंत में तीन दिवसीय ईद अल-फितर के अवकाश के पहले दिन जनता के कारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा।