तुर्की में कोरोना के 4353 नये मामले 126 की मौत

18-04-2020 16:30:31
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23




तुर्की में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 126 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का संख्या बढ़कर 1769 हो गयी और 4353 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 78546 हो गयी है

स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने शुक्रवार संवाददता सम्मेलन में कहा कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78546 और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1769 हो चुकी है।

श्री कोका ने कहा पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40270 परीक्षण किये अभी तक कुल 558,413 परीक्षण किए गए है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 8,631 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 1,845 का गहन चिकित्सा इकाइयों में इलाज किया जा रहा है तथा 1014 को वेटिलेटर पर रखा गया है।

तुर्की में 11 मार्च को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play