जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 40 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 494 हो गयी है।
कोरोना वायरस पर जारी होने वाली दैनिक मीडिया बुलेटिन के अनुसार कुल 494 संक्रमितों में से 376 सक्रिय मामले हैं जबकि 112 मरीजों की स्थिति में सुधार आया है और उन्हें घर भेज दिया गया है वहीं एक मरीज की मौत होने से राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है।
इसके अलावा, कुल 66343 व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है, जिनमें 6324 लोगों को ‘होम’ क्वारेंटीन किया गया है, 263 लोग अस्पताल में क्वारेंटीन किये गये हैं, अस्पताल में 376 लोगों को अलग से रखा गया है जबकि घर पर 10974 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा, 48400 व्यक्तियों ने अपनी क्वारेंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं।
अबतक कुल 12835 लोगों की जांच हो चुकी है।
कश्मीर में सबसे अधिक 116 मामले बंदीपोरा में आये हैं, उसके बाद श्रीनगर में 83 और शोपियां में 63 मामले सामने आये हैं। जम्मू में कोरोना के सबसे अधिक 26 मामले सामने आये हैं उसके बाद उधमपुर में 20 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं।