बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 34 प्रत्याशियों का नामांकन

06-10-2020 14:06:24
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


बिहार विधानसभा की 243 में से 71 सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए आज 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण की 71 में से 28 सीट के लिए सोमवार को 34 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य के शेखपुरा से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के रणधीर कुमार सोनी, रामगढ़ से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अंबिका सोनी, चैनपुर से बसपा के मोहम्मद जमा खान, काराकाट से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के अरुण कुमार नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख है ।

प्रथम चरण के चुनाव वाले क्षेत्र के लिए प्रत्याशी 08 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 09 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

राज्य के जिन 71 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में चुनाव होना है उनमें कहलगांव,सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया(सुरक्षित), बांका, कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बरहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सु), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया, गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अत्री, वजीरगंज, रजौली (सु), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाइ शामिल हैं ।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में 28 अक्टूबर, 03 नवम्बर और 07 नवम्बर को मतदान कराया जाना है । दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play