राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में मंगलवार को 1 बजे तक कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के लिए केवल 32 कोविड-19 आईसीयू बेड शेष बचे हैं।
दिल्ली कोविड वेबसाइट डाटा के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। वेबसाइट कोरोना.दिल्ली.जीओवी.इन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 आईसीयू बेड की संख्या 4448 थी जिनमें से केवल गंभीर मरीजों के लिए 32 बेड रिक्त हैं।
राजधानी में कोविड मरीजों के लिए 19126 बेड थे जिनमें से वर्तमान में 16587 बेड पर मरीज हैं और 4448 आईसीयू बेड में से 4416 बेड पर रोगियों का उपचार किया जा रहा है, अब महज 32 आईसीयू बेड बाकी बचे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में अगले 6 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी जो साेमवार रात 10 बजे से लागू हो गया और 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक रहेगा।