राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 2877 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। इस दौरान कोविड-19 के 65 मरीजों की मौत हुई।
दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2877 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 49979 हो गयी है। मृतकों की संख्या 65 बढ़कर 1969 पहुंच गई। इस बीच अच्छी बात यह रही कि दिल्ली में आज रिकाॅर्ड 3884 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीते और अब तक 21341 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामलों की संख्या 26669 रही। कुल 8726 नमूनों की आज कोरोना जांच की गयी।
अब तक 321302 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 243 है। दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5448 हैं।