उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को एक दिन में ही कोरोना वायरस के 26 नये मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 विभाग के नोडल अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने देर रात इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अब तक ज़िले में एक दिन में एक साथ 26 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या अब तक सबसे बड़ी है।
सूत्रों के अनुसार सभी संक्रमित मरीज़ किसी विवाह समारोह में शामिल हुए थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस तरह मेरठ में अब तक कुल मरीज़ों की संख्या 142 पहुँच गई है जिनमे सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 53 स्वस्थ होकर घर वापसी भी कर चुके हैं।