25 करोड़ भारतीयों को जुलाई तक लगेगा कोरोना वायरस का टीका: हर्षवर्धन
नई दिल्ली। केंद्रीय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने साप्ताहिक कार्यक्रम 'संडे संवाद' में बताया कि सरकार हर एक नागरिक को वैक्सीन मुहैया कराने की तैयारियों में
लगी है। इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का
लक्ष्य है कि जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतीयों को कोरोना का टीका लग जाए। उन्होंने कहा कि सरकार 40 से 50 करोड़ डोज हासिल
और इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। देश में कोरोना वायरस के टीकाकरण की
तैयारियों को लेकर तमाम अटकलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने
लोगों को भरोसा दिया है कि अक्तूबर के अंत तक पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा.
जुलाई 2021 के अंत तक करीब 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण (Vaccination) की व्यवस्था हो जाएगी।
कोविड-19 टीका के विकास से जुड़ी
सूचनाएं देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू किया पोर्टल
कोविड-19 टीके (Covid-19 vaccine) के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए केन्द्रीय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक वेब पोर्टल शुरू किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय
द्वारा जारी बयान के अनुसार, टीका वेब पोर्टल
और ‘नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री फॉर कोविड-19' की शुरूआत भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) ने किया है
और इसका केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उद्घाटन किया. ‘नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री फॉर कोविड-19' लक्षणों, प्रयोगशालाओं
में होने वाले परीक्षणों, प्रबंधन प्रोटोकॉल, कोविड-19 के क्लिनिकल
कोर्स, बीमारी के प्रसार/प्रकार और मरीजों पर प्रभाव के
संबंध में व्यवस्थित आंकड़े एकत्र करेगी. आईसीएमआर ने एक बयान में कहा, ‘‘ये आंकड़े मरीजों के इलाज की रणनीति बनाने, बीमारी की गंभीरता को समझने और मरीजों पर प्रभाव आदि के
निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
किया जा रहा है तैयार एक फॉर्म
हर्षवर्धन ने बताया कि
वैक्सीन तैयार होने के बाद, टीकाकरण के लिए प्लान बन रहा है, इसके लिए हेल्थ मिनिस्ट्री एक फॉर्म तैयार कर रही है। इसमें
राज्य प्राथमिकता वाले समूहों की डीटेल्स भरेंगे। इन लोगों को पहले वैक्सीन मिलेगी।
हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन खासतौर पर कोरोना के मैनेजमेंट में लगे हेल्थ वर्कर्स
को पहले मिलेगी। इसके बाद बीमार और बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
खरीदेंगी टीका कंपनियां
सूत्र बताते हैं कि
पेट्रोलियम, स्टील, फार्मा, सीमेंट और कोयला जैसी बेसिक इंडस्ट्रीज से जुड़ी
कंपनियां इस प्लान का हिस्सा हो सकती हैं। इससे सरकार पर वित्तीय दबाव भी कम होगा।
बढ़ेगी डबल डोज इम्युनिटी
हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना
को काबू करने सिंगल डोज वैक्सीन बेहतर है, लेकिन कई बार इम्युनिटी का लेवल पर्याप्त नहीं हो पाता, इसलिए वैक्सीन की दो डोज से पर्याप्त इम्युनिटी मिल सकती
है।