महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 20 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 500 के पार हो गयी है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 129 हो गयी है।
अधिकारियों के अनुसार, मरीज सदर, नाइक तलाव, बांग्लादेश, लोकमान्य नगर और गोलिबार चौक के निवासी हैं। नागपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। अधिकारियों के अनुसार नागपुर में इस महामारी से 356 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।