देश में कोरोना के 2,539 नये मामले, 60 लोगों की मौत

17-03-2022 12:13:04
By : Sanjeev Singh

 


देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बीच पिछले 24 घंटे में दो हजार 539 नये मामले समाने आए है वहीं इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह 7 बजे तक 180 करोड़ 80 लाख 24 हजार 147 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2 हजार 539 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 30 हजार 799 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.07 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.35 प्रतिशत हो गयी है।

इसी अवधि में 4 हजार 491 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 546 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 7लाख 17 हजार 330 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 78 करोड़ 12 लाख 24 हजार 304 कोविड परीक्षण किए गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 60 मरीजों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 528 घटकर 8359 हो गये। वहीं,1444 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6448699 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67008 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 220 घटकर 6079 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 455 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7721965 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,759 पर पहुंच गया है। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 161 घटकर 2488 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 218817 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 672 पर स्थिर है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 249 घटकर 2132 रह गये है। इस दौरान 392 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3902028 हो गई है। वहीं राज्य में 2 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,026 हो गया है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play