ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-।9) के कम से कम 19 स्वरूपों की पहचान की गई है।
ब्राजील के जैविक अनुसंधान केंद्र इंस्टीट्यूटो बुटानटन ने एक बयान में कहा, “साओ पाउलो प्रांत में कोरोना वायरस के 19 स्वरूप पाये गये है। इनमें से पी.1 (अमेज़ॅनियन) के 89.9 प्रतिशत मामले मिले है।”
बयान में कहा गया कि बी.1.1.7 के 4.2 प्रतिशत मामले पाये गये हैं।