मोरक्को में मंगवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 180 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17742 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय में सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ ऑपरेशंस के समन्वयक मौद मर्बेट ने बताया कि देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 280 लोगों की मौत हुई है।वहीं 257 मरीजों के ठीक होने के बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15389 हो गयी है। उन्होंने बताया कि देश में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर 1.6 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 86.7 फीसदी है।