ईरान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटे में 157 लोगों की मौत हुई है और इसके कारण इस संक्रमण के कारण यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 2234 हो गई है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी किन्यौस जहानपुर गुरुवार को बताया कि देश में पिछले २४ घंटे के दौरान इस जानलेवा संक्रमण के 2,389 नये मामले सामने आये हैं।वहीं उन्होंने बताया कि देश में अब तक इस महामारी से संक्रमित 29406 लोगों में
से10457 लोग ठीक हुए हैं।
उधर मलेशिया में कोरोना वायरस से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2301 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। यहां गुरुवार को इस संक्रमण के 235 नये मामले सामने आये।
मलेशनिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्ला ने बताया कि देश की राजधानी कुआलालम्पुर के नजदीकी इलाकों से फरवरी के आखिरी और मार्च के शुरुआत के बीच 60 नये मामले दर्ज किये गये हैं।