तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायर (कोविड-19) के एक तेलुगु टेलीविज चैनल में कार्यरत पत्रकार सहित 14 लोगों की मौत हो गई, जो राज्य में इस संक्रमण से एक दिन में होने वाली सर्वाधिक मौत है। तेलंगाना में कोरोना से अब तक 137 लोगों की मौत हुई है तथा राज्य में रविवार को 154 नये मामले दर्ज किये गये के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3650 हो गई।
राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटलों, रेस्तरां, अन्य आतिथ्य सेवाओं तथा मॉलों को कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर सोमवार से फिर से खोलने की इजाजत दे दी है। उधर, स्वास्थ विभाग ने राज्य में इस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त परानर्श जारी कर लोगों से अति आवश्य काम के बगैर धरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है।