विश्व में कोरोना के कहर से 13.38 लाख लोगों की मौत

18-11-2020 12:52:13
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व में इससे संक्रमिताें की संख्या साढ़े पांच करोड़ के पार पहुंच गयी है और इस महामारी से अबतक 13.38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


पूरे विश्व में दर्ज किये गए कोरोना के कुल मामलों में से लगभग 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं। इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है। इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।


अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 190 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 55,624,484 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,38,100लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों के मामले में यह पहले स्थान पर है और संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 11,357,244 लोग संक्रमित हुए हैं और 248,600 मरीजों की मौत हुयी है।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 38,617 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 89.12 लाख के पार पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 83.35 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 474 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 130,993 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 6596 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 446,805 रह गयी है।


ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 59.11 लाख से पार हो गयी है जबकि 166,699 लोग काल के गाल में समा गए हैं।


फ्रांस में अब तक 20.87 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 46,346 मरीजों की मौत हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 19.54 लाख से ज्यादा हो गई है और अब तक 33,619 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 15.10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,688 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अभी तक करीब 14.14 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 52,839 लोगों की मौत हो चुकी है।


अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 13.29 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 36,106 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में 12.38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,464 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 12.11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,381 लोगों ने जान गंवाई है।


मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 10.11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 99,026 लोगों की मौत हो चुकी है।


पेरू में इस वायरस से अब तक 9.38 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 35,271 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 8.43 लाख लोग आ चुके हैं तथा 13,138 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से अबतक 7.88 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,461 लोगों की मौत हो गई है।


दक्षिण अफ्रीका में करीब 7.54 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 20,432 लोग काल के गाल में समा गए हैं। पोलैंड में संक्रमण के 7.52 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 10,848 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन संक्रमितों के मामले में बेल्जियम से आग निकल गया है जहां संक्रमितों की संख्या 5.73 लाख से अधिक है तथा 10,168 लोगों की मौत हो चुकी है।


बेल्जियम कोरोना से 5.40 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 14,839 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोरोना से 5.33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,738 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.24 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 11,580 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 4.74 लाख से अधिक हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 15,393 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.69 लाख हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 6558 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 4.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8689 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.36 लाख के करीब पहुंच गई है और 6,254 लोगों की मौत हो चुकी है।


तुर्की में कोरोना से अब तक करीब 4.21 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11,704 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,862 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.53 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,692 लोगों की मौत हो चुकी हैं।


पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7230 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,736 लोगों की जान जा चुकी है।


कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,025, कनाडा में 11,136, बोलीविया में 8866, रोमानिया में 9261, मिस्र में 6481, स्वीडन में 6225, चीन में 4742, ग्वाटेमाला में 3947, पनामा में 2893 और होंडुरास में 2839लोगों की मौत हो चुकी है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play