अफगानिस्तान में उत्तरी बाघलान प्रांत के बाघलान-ए-मरकजी जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान 13 आतंकवादी मारे गये और 10 घायल हो गये है।
पुलिस प्रवक्ता अहमद जावेद बशारत ने बुधवार को बताया कि जर-ए-खुश्क इलाके में मंगलवार काे सफाया अभियान के दौरान 13 आतंकवादी मारे गये। इनमें स्थानीय कमांडर मुल्ला खुबी भी शामिल है। इसी दौरान 10 अन्य आतंकवादी घायल हो गये।
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के हथियार भी नष्ट कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बारे में तालिबान ने कोई टिप्पणी नहीं की है।