हरियाणा में कोरोना से 11 की मौत

13-05-2020 15:21:21
By : Aks Tyagi

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज तीन नये मामले आने के बाद राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या अब 783 हो गई है जबकि 351 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 421 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी सुबह के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में आज कोरोना का झज्जर, रोहतक और रेवाड़ी एक-एक मामला आया। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 37595 तक पहुंच गया है जिनमें से 24386 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 13209 निगरानी में हैं। अब तक 63354 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 57690 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 783 पॉजिटिव पाये गये हैं। 4881 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 783 पॉजिटिव मरीजों में से 351 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 421 हैं। राज्य में कोरोना के कारण फरीदबाद में चार, पानीपत में तीन, अम्बाला में दो तथा करनाल और रोहतक से एक-एक माैत होने की पुष्टि बुलेटिन में की गई है।

राज्य में आज कोरोना का झज्जर, रोहतक और रेवाड़ी एक-एक मामला आया। इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या गुरूग्राम में 161, सोनीपत 118, फरीदाबाद 117, झज्जर 84, नूंह 60, अम्बाला 42, पलवल 37, पानीपत 36, पंचकूला 23, जींद 18, करनाल 15, यमुनानगर आठ, फतेहाबाद और सिरसा सात-सात, भिवानी और रोहतक छह-छह, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी पांच-पांच, हिसार और चरखी दादरी चार-चार, कैथल और कुरूक्षेत्र में तीन-तीन हो गई है।

कुल पॉजिटिव मामलों में से नूंह और फरीदाबाद 57-57, गुरूग्राम 54, अम्बाला 38, पलवल 34, सोनीपत 24, पंचकूला 18, पानीपत 15, झज्जर दस, करनाल पांच, सिरसा और यमुनानगर चार-चार, हिसार, जींद और भिवानी तीन-तीन, रोहतक, कैथल और कुरूक्षेत्र दो-दो, चरखी दादरी और फतेहाबाद में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इनके अलावा 14 इतालवी नागरिकों को भी ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। लेकिन इनमें से एक की बाद में किन्ही अन्य कारणों से मौत होना बताया गया है। राज्य में फरीदाबाद में चार, पानीपत में तीन, अम्बाला में दो तथा करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play