पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्रचंद्र के 106 वर्ष

04-05-2020 10:02:48
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

03 मई 1913 को प्रदर्शित हुयी थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्रचंद्र



भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज गोविन्द फाल्के ने .फाल्के फिल्म कंपनी के बैनर तले किया। फिल्म बनाने में उनकी मदद फोटोग्राफी उपकरण के डीलर यशवंत नाडकर्णी ने की थी।


फिल्म में राजा हरिश्रचंद्र का किरदार दत्तात्रय दामोदर दबके .पुत्र रोहितश्व का किरदार दादा पाल्के के पुत्र भालचंद्र फाल्के जबकि रानी तारामती का किरदार रेस्ट्रारेंट में बावर्ची के रूप में काम करने वाले व्यक्ति अन्ना सालुंके निभाया था।


फिल्म के निर्माण के दौरान दादा फाल्के की पत्नी ने उनकी काफी सहायता की ।इस दौरान वह फिल्म में काम करने वाले लगभग 500 लोगो के लिये खुद खाना बनाती थी और उनके कपड़े धोती थी । फिल्म के निर्माण में लगभग 15000 रुपये लगे जो उन दिनो काफी बड़ी रकम हुआ करती थी ।


फिल्म का प्रीमियर ओलंपिया थियेटर में 21 अप्रैल 1913 को हुआ जबकि यह फिल्म तीन मई 1913 में मुंबई के कोरनेशन सिनेमा में प्रदर्शित की गयी।लगभग 40 मिनट की इस फिल्म को दर्शको का अपार सर्मथन मिला। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play