वैष्णो देवी जाने वाले
वाले श्रद्धालुओं के लिए आज से एक नया तोहफा केंद्र सरकार ने दिया है. गृह मंत्री
अमित शाह ने आज दिल्ली से कटरा जाने के लिए के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी
झंडी दिखाई है जिसके बाद इस सेवा से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लगने
वाले समय में कमी आई है. पहले इस सफ़र के लिए 12-13 घंटे लगते थे लेकिन अब वन्दे
भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू होने के बाद यह सफ़र 7 से 8 घंटे में ही पूरा हो
जाएगा.
वन्दे भारत एक्सप्रेस मेक इन इंडिया के तहत बनी भारत की सबसे तेज चलने वाली रेल
सेवा है. इससे पहले भी एक वन्दे भारत एक्सप्रेस चालाई गई थी. अब वैष्णो देवी के
नज़दीक कटरा जाने वाली यह भारत की दूसरी ट्रेन है.
अमित शाह ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए इसे जम्मू कश्मीर के विकास के लिए तोहफा
बताया है. इसी के साथ अमित शाह ने कहा कि यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने
का काम करेगी. अमित शाह के उदघाटन के दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष
गोयल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और हर्षवर्धन भी मौजूद
थे.
दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली यह रेल दिल्ली से सुबह 6 बजे निकलकर 2 बजे कटरा
तक पहुंचेगी और वापसी के समय यह ट्रेन सेवा कटरा से 3 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक
दिल्ली तक पहुंचेगी. अपने इस सफर में यह ट्रेन, अंबाला
कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में प्रत्येक दो मिनट के लिए
स्टेशनों पर रुकेगी. इसी के साथ यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन मंगलवार को छोड़ कर सभी
दिन चलेगी.