इसरो प्रमुख डा. के सिवन ने आज एक बेहद ही महत्वपूर्ण बयान
दिया है. उन्होने कहा कि चन्द्रयान 2 का आर्बिटर चांद के चारों ओर अपना काम बखूबी
तरीके से कर रहा है. उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आर्बिटर के सारे पोलार्ड
सही तरीके से काम कर रहें हैं.
डा. के सिवन ने कहा कि इसरो ने आर्बिटर की जांच के लिए एक राष्ट्रीय
स्तर की ऐजेंसी लगा रही है. इस ऐजेंसी विक्रम लैंडर की लैडिग को लेकर भी जांच करेगी
कि आखिर कहा कमी रह गई जो विक्रम लैंडर की लैंडिग सही तरीके से नही हो पाई.
आपको बतातो चले कि 21 सितंबर को इसरो चेयरमैन ने कहा था कि इसरो
बहुत जल्द अपने अगले मिशन पर काम करेंगी जिसका नाम गगनयान मिशन होगा.