लखनऊ में बनेगा राज्य का पहला पुलिस और फारेंसिक साइंस विश्वविद्यालय

25-02-2020 15:19:42
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23



उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बनने वाले पहले पुलिस और फारेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के निर्माण को मंगलवार को मंजूरी दे दी ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अघ्यक्षता में यहां मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया । विश्वविद्यालय का निर्माण लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में किया जायेगा। इसके लिये 15 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है । निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा क्योंकि बजट में इसके लिये 20 करोड़ की रकम आवंटित भी कर दी गई है ।

विश्वविद्यालय निर्माण के लिये पुलिस विभाग ने राज्य सरकार को 350 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भी भेजा था ।

मंत्रिमंडल ने बुंदेलखंड विंघ्य इलाके में 100 प्रतिशत पानी की पाइपलाइन के प्रस्ताव को भी मंजूदी दी । यह परियोजना 15 हजार करोड़ रूपये की है ।

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने नौ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी ।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play