बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव कॉमेडी फिल्म में कृति सेनन के साथ काम करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार दिनेश विजान कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें राजकुमार राव और कृति सेनन की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव डिंपल कपाड़िया और परेश रावल को गोद लेते दिखेंगे। यह फिल्म एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार राव की लेडी लव अनाथ हैं और इसीलिए वह उनके लिए पैरेंट्स गोद लेने का फैसला लेते हैं। वह वृद्ध कपल को घर लेकर आते हैं, जिनकी वजह से उनकी शादी लगभग खत्म होने के कगार तक पहुंच जाती है।
दिनेश विजान का कहना है कि उन्होंने रियल लाइफ में उठने वाली समस्याओं से लोगों का मनोरंजन करने के लिए यह कहानी तैयार की है। यह किसी खास घटना से प्रेरित नहीं है। हम इसके साथ क्रेजी कॉमेडी का अलग तरह का तड़का लगाएंगे। फिल्म रोलर कोस्टर जैसी साबित होगी, जिसका मजा बच्चे और पेैरेंट्स दोनों खूब उठा सकेंगे।