महाराष्ट्र में चुनावों
का रिजल्ट आये आज 13 दिन हो चुके है लेकिन वहां अभी तक नई सरकार का गठन नही हो पाया
है. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की आपसी कलह की वजह से रिजल्ट आने के इतने दिनों
बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नही हो पाया है. अब सिर्फ दो दिनों का समय
बचा है. नियम के मुताबिक 13 तारीख को हर हाल में महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होना
है.
भारतीय जनता पार्टी और
शिवसेना के बीच पिछले कई दिनों से सत्ता के बटवारे को लेकर आत सहमति नही बन पा रही
है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चन्द्रकात
पाटिल पार्टी के अन्य नेताओं के साथ इस राज्य के गर्वनर भगत सिंह कोशियारी के साथ
आज मुलाकात करने वाले है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी
महाराष्ट्र राज्यपाल से सरकार बनाने को लेकर बात कर सकती हैं. शिवसेना की भी नजरे
महाराष्ट्र की हर सियासी हलचल पर लगी हुई है.
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी आज अपने घर पर
अपने विधायको के साथ एक मीटिग करने वाले है. खबरों के अनुसार किसी भी तरह की अनहोनी
से बचने के लिए शिवसेना अपने जीते हुए विधायको को एक साथ मुम्बई के होटल नारिमन पॉइट
में भी ठहरा सकती है.