हिंडन मोक्ष पल
पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत श्री नारायण के कर कमलों द्वारा हर
नंदेश्वर महादेव मंदिर का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर
सर्वप्रथम सभी भगवान की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई उसके पश्चात
मूर्ति की विधिवत स्थापना महंत श्री नारायण गिरी जी और आचार्य मनीष पंडित द्वारा
की गई. 3 दिन से चल रहे मंदिर के
प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन समारोह में वेद पाठशाला के आचार्य व विद्यार्थियों
द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुकूल मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
की गई, वही महंत नारायण गिरि ने कहा की
हिंडन लोग स्थल पर शिव मंदिर का निर्माण होने से शिव के स्थान पर ही शिव की
स्थापना की गई उन्होंने बताया कि शिव पुराण में विख्यात है कि भगवान शिव का वास या
तो कैलाश में है या फिर श्मशान में है उन्होंने यह भी बताया कि शिव की आराधना से
समस्त रोगों का निवारण कष्ट निवारण और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
इस अवसर पर आयोजक कैलाशी सरोज माताजी, अनुराग गर्ग, सौरभ जायसवाल, सुबोध गुप्ता,
देवेंद्र हितकारी, नरेंद्र सिसोदिया, महेश आहूजा, सुभाष छाबड़ा, सोनू सिंघल,
अश्वनी शर्मा, सुरेंद्र चांदना, आलोक शर्मा, देवेंद्र छतवाल, वेद प्रकाश गर्ग,
सुनील चाचा, सुभाष छावड़ा, राजा ओबरॉय, महेंद्र कौशिक, पवन गुप्ता, गगन माकड़,
राजन गुप्ता एवं सभी शहर के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी
गणमान्य व्यक्तियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माला पटका शॉल एवं स्मृति
चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया.