हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने 78 उम्मीदवारों का किया ऐलान
मुख्यमंत्री खट्टर करनाल और प्रदेश अध्यक्ष बराला टोहाना से ठोकेंगे ताल
38 विधायकों पर फिर जताया भरोसा, दो मंत्रियों समेत 7 का पत्ता कटा
तीन खिलाड़ियों बबीता फोगाट, योगेश्वर और संदीप सिंह को भी थमाया टिकट
उम्मीदवारों के चयन को लेकर चले मैराथन दौर के
बाद भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 78 नामों की लिस्ट
जारी कर दी. 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा के लिए भाजपा नेतृत्व ने अभी 78 नाम का ऐलान किया
है.
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की
अध्यक्षता में हुई की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र
मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ रक्षा मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, सूक्ष्म-लघु और
मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सभी सदस्य
मौजूद रहे. समिति ने विधान सभा के चुनावों के लिए कुल 78 नामों पर फैसला
किया है, शेष 12 नाम पर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. जारी की गई 78 नामों की लिस्ट
में 38 विधायकों पर पार्टी नेतृत्व ने फिर भरोसा जताया है, जबकि प्रदेश सरकार
में कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह और विपुल गोयल समेत कुल सात विधायकों का पत्ता
कट गया है. भाजपा ने नौ महिलाओं सुश्री बबीता फोगाट, आशा केदार, श्रीमती लतिका
शर्मा, श्रीमती कविता जैन, श्रीमती. सीमा तिरखा, श्रीमती संतोष
दानोदा, श्रीमती कमलेश ढांडा, श्रीमती प्रेम लाला और कुमारी नौक्शाम चौधरी को
भी टिकट दिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत
प्रसाद नड्डा की तरफ से जारी इस लिस्ट के मुताबिक करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल
खट्टर चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को टोहाना
से टिकट दिया गया है. भाजपा ने अबकी तीन खिलाड़ियों को भी चुनाव में उतारा है.
इनमें अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट को दादरी, योगेश्वर को
सोनीपत की बड़ौदा और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन सरदार संदीप सिंह को पेहोवा
से टिकट दिया गया है. यह तीनों खिलाड़ी पिछले दिनों ही भारतीय जनता पार्टी में
शामिल हुए थे, तभी से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. कालका सीट से
श्रीमती लतिका शर्मा, पंचकुला से ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला कैंट से
अनिल विज़, अंबाला शहर से आशिम गोयल, मुलाना (एससी) से राजवीर बरदा, सिद्धौर (एससी) से
बलवंत सिंह को उतारा गया है. जगाधरी सीट पर कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से
घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर से कर्णदेव कांबोज, लाडवा से पवन सैनी
और शाहबाद (एससी) से कृष्ण बेदी को उम्मीदवार बनाया गया है. थानेसर से सुभाष सुधा, गुहला (एससी) से
रवि तरनवली, कलायत से श्रीमती कमलेश ढांडा, कैथल से लीला राम गुर्जर, पुंडरी से वेदपाल
एडवोकेट, नीलोखेड़ी (एससी) से भगवान दास कबीरपंथी उम्मीदवार होंगे. इंद्री सीट पर
रामकुमार कश्यप, घरौंदा से हरविंदर कल्याण, असंध से सरदार बख्शी सिंह विर्क, पानीपत ग्रामीण से
महिपाल ढांढा, इसराना (एससी) से कृष्ण पंवार, समालखा से शशिकांत कौशिक, राय से मोहन लाल
कौशिक बडोली, सोनीपत से श्रीमती कविता जैन, गोहाना से तीरथ सिंह राणा, बड़ौदा से
योगेश्वर दत्त, जुलाना से परमेन्दर ढुल, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, जींद से डॉ. कृष्ण
मिड्ढा पर पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताया है.
उचाना कलां से श्रीमती प्रेम लाला, नरवाना (एससी)
श्रीमती संतोष दानोदा, रतिया (एससी) से लक्ष्मण नपा, कलावली (एससी) से
बलकौर सिंह, डबवाली से आदित्य देवीलाल, रनिया से रामचंद्र कंबोज, सिरसा से प्रदीप
रतूसरिया, ऐलनाबाद से पवन बेनीवाल मैदान में होंगे. उकलाना (एससी) से श्रीमती आशा केदार, नारनौंद से कैप्टन
अभिमन्यु, हांसी से विनोद भयाण, बरवाला से सुरेंद्र पुनिया
हिसार से डॉ. कमल गुप्ता, नलवा से रणवीर
गंगवा, लोहारू से जे.पी. दलाल, बड़हरा से सुखविंदर मंडी, दादरी से सुश्री
बबीता फोगाट, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, बवानी खेरा (एससी) से बिशम्भर बाल्मीकि, गढ़ी सांपला-किलोई
से सतीश नांदल, रोहतक से मनीष ग्रोवर, कलानौर (एससी) से रामावतार बाल्मीकि,
बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक को उम्मीदवार बनाया है.
बादली से ओमप्रकाश धनखड़, झज्जर (एससी) से डॉ. राकेश कुमार, बेरी से विक्रम
कादयान, अटेली से सीता राम यादव, महेंद्रगढ़ रामबिलाश शर्मा, नारनौल से
ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव, बावल (एससी) से डॉ. बनवारी लाल, पटौदी (एससी) से
सत्य प्रकाश जरवटा, बादशाहपुर से मनीष यादव, सोहना से संजय
सिंह, नूंह से जाकिर हुसैन, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से
कुमारी नौक्शाम चौधरी, हथीन से प्रवीण डागर को मैदान में उतारा है.
होडल (एससी) से जगदीश नैयर, प्रथला से सोहनपाल
छौक्कर, फरीदाबाद एनआईटी से नागेंद्र भड़ाना, बडखल से श्रीमती सीमा तिरखा, बल्लभगढ़ से
मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद से नरेन्द्र गुप्ता और तिगांव से राजेश नागर भाजपा प्रत्याशी होंगे.