कश्मीर को लेकर भारत सरकार ने अर्टिकल 370 में जो बदलाव किये
थे वो आज से लागू हो जायेगे. इस बेहद खास दिन पर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुजरात
में एक रैली के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर में आज एक ऐसी बुनियाद डाली गई है जो आने
वाले दिनों में इस राज्य को एक सुनहरे भविष्य की तरफ लेकर जायेगी.
गुजरात में सरदार पटेल की 150 वीं जयन्ती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत को एकसूत्र में बाधने वाले सरदार पटेल को इससे अच्छी श्रद्धाजलि क्या दी जा सकती है कि उनके जन्मदिन के मौके पर भारत को एकसूत्र में पिरोने वाला धागा आज और ज्यादा मजबूत हो गया है. आजादी के बाद से ही कश्मीर में रहने वाले लोग आंतकवाद के साये में सांस लेने के लिए मजबूर थे लेकिन अब ऐसा नही हो पायेगा. क्योकि अब अर्टिकल 370 के उन प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया है जो कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देते है अब भारत सरकार कश्मीर और वहां रहने वाले लोगो की जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेगी.