ठाकुर द्वार स्कूल में प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन
24-10-2019 14:40:41 By : Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
Photography Sachin Kumar Observerdawn
भारत सरकार प्लास्टिक मुक्त अभियान जोर शोर से चाल
रही है, जिसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तिमाल करने पर सरकार ने रोक लगा दी
है. इसी के साथ सरकार जनता से भी इस सम्बन्ध में जागरूक होने की अपील कर रही है.
सरकार के इस कदम के बाद अब जनता से लेकर कई संस्थाएं भी इस पहल पर सिंगल यूज
प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा रहे है. इसी कड़ी में आज ठाकुर
द्वार स्कूल
में प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे महापौर आशा शर्मा जी एव नगर आयुक्त जी ने स्टील की
बोतल देकर प्लास्टिक की बोतल से मुक्त करने की अपील की है, स्कूल में भी ज्यादातर
छात्र प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करते है इसी लिए बच्चों को प्लास्टिक से
होने वाले नुक्सान के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें प्लास्टिक की बोतलों के
बजाए स्टील या किसी और मेटीरियल की बोतले इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. स्कूल
की बच्चियों को प्लास्टिक की बोतल को छोड़कर स्टील की
बोतल के प्रयोग की शपथ महापौर जी ने दिलाई,एवं महापौर जी ने बच्चियों से अपने अपने घर मे भी
प्लास्टिक प्रयोग को बंद करने का आग्रह किया साथ ही
नगर आयुक्त जी ने भी बच्चो को प्लास्टिक प्रयोग ना करने के लिए जागरूक किया.