चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 81 और लोगों की मौत के साथ प्रांत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी।
प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि 24 घंटों में इस प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 22,112 से बढ़कर 24,953 हो गयी है। 1,100 से अधिक लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हो गयी है, जबकि 34,546 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि दिसंबर में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गत सप्ताह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।