केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार देर रात एक अभियान चलाकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) को कथित रूप से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद श्री माधव को पूछताछ के लिए तुरंत सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।
गौरतलब है कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब दो दिनों के बाद ही राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं।