बिग बॉस सीजन 13
का धमाकेधार आगाज हो चुका है. इस बार का बिग बॉस पिछले आये अपने तमाम सीजर्न से काफी
अलग होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते हुए दिखाई
दे रहे है.
इस बार आये बिग
बॉस के प्रतियोगियों में जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो बिग बॉस में आने से
पहले एक न्यूज चैनल के लिए न्यूज एकंरिग करती थी. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली
बार हो रहा है कि कोई न्यूज एंकर बगि बॉस के घर का मेहमान बनेगा.
इस न्यूज एंकर
का नाम है शेफाली बग्गा. शेफाली बग्गा ने अपने अलग अंदाज की वजह से टीवी की दुनिया
में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्हें इंडियन न्यूज चैनल्स की सबसे हॉट न्यूज एंकर
कहा जाता है. शेफाली अपनी हॉटनेस से हिन्दी सिनेमा की कई बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर
देती हुई दिखाई देती है.
शेफाली बग्गा को
घूमना काफी पसन्द है और वो नियमित तौर अपनी पिक अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती
है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. इतनी बड़ी फैनफालोंइग
को देखते हुए ही बिग बॉस ने उन्हे अपने घर में इन्वाइट किया है.