विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोरोना वायरस (कोविड-19) के डेल्टा वैरिएंट की संप्रेषणीयता को लेकर चिंतित है।
इस वैरिएंट की पहचान सबसे पहले भारत में हुयी थी और मौजूदा समय में यह 85 देशों में मौजूद है। यह बातें डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि वर्तमान में विश्व स्तर पर डेल्टा वैरिएंट को लेकर बहुत चिंता है और डब्ल्यूएचओ भी इसको लेकर चिंतित है। डेल्टा अब तक पहचाने गए वैरिएंटों में सबसे अधिक संक्रामक है। इसकी पहचान कम से कम 85 देशों में की गई है और यह बिना टीकाकरण वाली आबादी के बीच तेजी से फैल रहा है।"