अर्जेंटीना के वैज्ञानिकों ने पाया है कि रूस के 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन का डोज दिये जाने के बाद समय के साथ ही शरीर में एंटीबॉडी की ताकत बढ़ती है।
अर्जेटीना के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रालय ने वैज्ञानिकों के शोध के हवाले से यह जानकारी दी।
शोधकर्ताओं ने कोविड-19 से उबर चुके अथवा इससे संक्रमित नहीं होने वाले 1800 लोगों के रक्त नमूनों में एंटीबॉडी की संख्या और कोरोना संक्रमण कस प्रतिरोध करने की उनकी क्षमता का विश्लेषण किया गया। ये नमूने स्पूतनिक वी वैक्सीन का डोज लिये जाने के 21,42,120 और 180 दिनों के अंतराल में लिये गये थे।
मंत्रालय ने कहा कि विश्व भर को इस बात को लेकर चिंता है कि टीकाकरण के बाद उत्पन्न एंटीबॉडी की संख्या समय के साथ कम हो रही है, लेकिन अब पहली बार अर्जेंटीना के वैज्ञानिकों के अध्ययन से पता चलता है कि वैक्सीन का डोज लिये जाने के आधार पर कोरोनो वायरस के खिलाफ उनकी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हुई है।