सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त व प्रसिद्ध कारोबारी डॉ. एस.पी.
सिंह ओबराय की ओर से श्री करतारपुर साहिब
के दर्शन के लिए डेरा बाबा नानक में खोले जा रहे
कॉरिडोर के मुख्य द्वार पर 30 फुट के घेरे में 31 फुट ऊंचा एक-ओंकार शिलालेख व उसके ऊपर लगने वाली रबाब का निर्माण करवाया जा
रहा है. इस शिलालेख को तैयार करने के
लिए काम भी शुरू हो चुका है. ये शिलालेख कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह
रंधावा की देख रेख मे बन रहा है
इसके ऊपर 9 फुट ऊंचा एक ओंकार चिन्ह स्टील के लेजर कट के
माध्यम से बनाया गया है जो मोटर की मदद से धीमी गति से चारों ओर घूमेगा। इसके साथ
रबाब सवा 5 फुट ऊंची होगी और इसको
विभिन्न तरह की 5 धातुओं को पिघला कर बनाया गया है। इसकी ऊंची मियाद पर सफेद पत्थर लगाया
जाएगा और इसके आसपास लगने वाली विशेष लाइटें इसे और भी सुंदर बनाएंगी।