सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए इस साल रेलवे भर्ती बोर्ड कई कैटेगरी के तहत वैकेंसी निकाल चुका है. रेलवे ने 2 और नई वैकेंसी निकाली हैं. ये वैकेंसी रेलवे भर्ती बोर्ड की जगह रेलवे भर्ती सेल द्वारा निकाली गई हैं. रेलवे भर्ती सेल रेलवे की एक बड़ी भर्ती एजेंसी है. रेलवे भर्ती सेल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 118 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. वहीं, वेस्टर्न रेलवे में जूनियर इंजीनियर और डिपो सामग्री अधीक्षक के 149 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. दोनों वैकेंसी को मिलाकर रेलवे कुल 267 पदों पर भर्तियां करने वाला है. इन दोनों ही वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
रेलवे में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 118 पदों पर वैकेंसी
रेलवे मल्टी टास्किंग स्टाफ के 118 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2019 है. इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.