कहते है कि अगर सच्चे
मन और लगन से कुछ करने की ठान ली जाये तो ये पूरी कायनात आपके साथ कदम से कदम मिलाकर
चलने लगती है और आप जो करना चाहते हो वो हकीकत में तब्दील हो जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द मोदी की कहानी कुछ
ऐसी ही है.
एक चाय वाले से अपने
जिन्दगी की शुरूआत करने वाले नरेन्द्र मोदी आज अपनी मेहनत, जुनून
और देश के लिए कुछ करने के जज्बे के सहारे सत्ता के उस शिखर पर पहुंच गये है जहां
तक पहुंचने का सपना भी कोई बहुत मुश्किल से देख पाता है. पीएम मोदी ने अपना पूरा जीवन
देश के लिए समर्पित कर दिया है. फर्श से अर्श तक पहुंचने की उनकी कहानी आज देश के करोड़ो
युवाओं को देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देती है.
भारत मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 69 वां जन्मदिन मना रहे है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर आज पूरा भारत उन्हें बधाई दे रहा है. देश को काफी सालों के बाद पीएम मोदी के रूप में इतना ताकतवर प्रधानमंत्री मिला जिसकी धूम आज पूरी दुनिया में मची हुई है. दुनिया के कई देशों ने उन्हे अपने यहां बुलाकर अपने देश सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने दुनिया भर को हिन्दुस्तान की ताकत का एहसास दिलाया है. आज पूरी दुनिया अगर हिन्दुस्तान का गुणगान का रही है तो इसके पीछे पीएम मोदी की मेहनत उनका त्याग और जुनून है जिसने दुनिया भर को हिन्दुस्तान की तरफ आर्कषित किया है.