गोवा में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कंपनी और
कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया. निर्मला
सीतारमण ने बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है.
निर्मला
सीतारमण ने कहा कि मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए आईटी एक्ट में नए प्रावधान को
जोड़ा गया है, जो
सुनिश्चित करेगा कि कोई भी नई घरेलू कंपनी जिसका गठन 1 अक्टूबर 2019 या उसके बाद हुआ हो और जो नए
सिरे से निवेश कर रही हो वो 15 फीसदी के दर से आयकर का भुगतान करेगी.