पिछले कुछ दिनों
से लगातार प्याज के दाम बढ़ते जा रहें हैं. प्याज के इन बढ़ते दामों को काबू में
करने के लिए दिल्ली सरकार ने आज एक बहुत अहम फैसला किया है. केजरीवाल अब दिल्ली वालों
को 24 रूपये प्रति किलों प्याज देने की योजना बना रही है.
गौरतलब है कि भारी
बारिश और सप्लाई में कमी होने की वजह से दिल्ली वालों को आजकल खून के आंसू रोने पड़
रहे हैं. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने प्याज के दामों में कमी करने का फैसला कर लिया
है तो दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने की पूरी सभांवना है.
आपको बताते चले कि
दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो हो गया है, ये 2015
के बाद का सबसे
ऊंचा स्तर है. एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज
50
रुपये प्रति
किलो बिकने लगा है. दिल्ली में पिछले शुक्रवार को प्याज की आवक 1,026 टन थी जबकि दिल्ली की रोजाना खपत करीब 3 हजार टन है.
दिल्ली में
पिछले सप्ताह प्याज 57
रुपये किलो बिका
वहीं मुंबई में यह 56
रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34
रुपये किलो
बिका. अगर बारिश का यही हाल रहा तो नवंबर तक प्याज के दाम कम होने के आसार नहीं
नजर आ रहे .