पिछले कुछ दिनों से अपने तमाम बड़े
नेताओं को खो चुकी कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं. कांग्रेस
को छोड़कर जाने वाले में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय
कुमार का नाम भी जुड़ गया है. अजय कुमार ने आज झारखंड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते
हुए आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.
उन्होने आम आदमी की सदस्यता लेते
हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी गलतियों से कोई सबक नही लेना चाहती है. पार्टी के
नेता आज भी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होने झारखंड कांग्रेस के अपने सहयोगियों
पर भी कई गम्भीर आरोप लगाये.
आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए अजय
कुमार ने कहा कि आप की सही अर्थो में आम आदमी की पार्टी है. यही ऐसी पार्टी है जहां
आकर आप आम जनता के लिए काम कर सकते हो.
अजय कुमार ने दिल्ली आकर आम आदमी पार्टी
की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वहां मौजूद
रहे. मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर कहा कि आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी हमारे साथ
जुड़े हैं. मै तह-ए-दिल से अजय कुमार का आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं.