देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इस भंयकर बाढ़ की वजह से यूपी कई जिले प्रभावित हैं. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर फसलों और संपत्ति को नुकसान हुआ है.
यूपी में गंगा
और यमुना समेत कई नदियां उफ़ान पर हैं. बिहार में गंगा सहित कई प्रमुख नदियों के
जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद पटना के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है
उत्तर प्रदेश के
पूर्वांचल में बाढ़ के हालत विकट हो गए हैं. पूर्वांचल के ज्यादातर बड़े जिले बाढ़
में डूबे हुए हैं. वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक पानी ही पानी है. गांव टापू बन गए
हैं. सड़क पर नावें चलने लगीं हैं. हालात की गंभीरता ऐसी है कि हफ्ते में दूसरी
बार सीएम योगी आदित्यनाथ को बाढ़ की आपदा का जायजा लेने के लिए निकलना पड़ा है. 17 सितंबर को भी योगी ने बलिया के हालात का
जायजा लिया था. आज भी योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया है. वाराणसी
में गंगा नदी खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हर घंटे करीब एक सेंटीमीटर पानी का स्तर बढ़ रहा है.
जलस्तर आज सुबह 71.60
मीटर पर पहुंच
गया था.